गुरुवार, 28 जनवरी 2016

दोनों एक दूसरे की ज़रुरत [दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण में प्रकाशित]

  • पीयूष द्विवेदी भारत 

दैनिक जागरण 
भारत के इस ६७वे गणतंत्र दिवस पर इसबार फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद बतौर मुख्य अतिथि भारत आए। ओलांद तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए थे और गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भी रहे। ओलांद की यह भारत यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण रही। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, असैन्य परमाणु सहयोग, आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई, परिवहन आदि कुल चौदह क्षेत्रों से सम्बंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा भारत के तीन शहरों को स्मार्ट बनाने में भी फ़्रांस सहयोग करेगा। स्मार्ट शहर पहल के तहत हुए तीन समझौतों में फ्रांस की विकास एजेंसी एएफडी चंडीगढ, नागपुर व पुदुचेरी के विकास के लिए सबंधित सरकारों की मदद करेगी। उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष सुमित मजूमदार के अनुसार ये समझौते तकनीकी सहायता के लिए और इसके तहत फ्रांस के शहरी विकास क्षेत्र विशेषज्ञ इन शहरों में तैनात रहेंगे। ऊर्जा क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण समझौता हुआ जिसके तहत फ़्रांसिसी कंपनी गुजरात में नवीन ऊर्जा उद्योग में १५.५ यूरो में आधी हिस्सेदारी खरीदेगी और इसके जरिये १४२ मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। साथ ही फ्रांस की परमाणु व वैकल्पिक उर्जा एजेंसी सीईए और क्रांप्टन ग्रीव्ज (सीजी) के बीच भी आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत दोनों कम्पनियाँ भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सभावनाएं तलाशेंगी व इसके विकास के लिए काम करेंगी।  इसके अलावा फ्रांस की नौ कंपनियों ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंजीनियरिंग प्रोजेक्टस इंडिया (ईपीआई) लिमिटेड के साथ नयी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग संबंधी समक्षौते किए। भारत के रक्षा  क्षेत्र से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण समझौता राफेल विमानों की खरीद का रहा। चूंकि भारतीय वायुसेना लम्बे समय से लड़ाकू विमानों की कमी से जूझ रही है। इसी कमी को पूरा करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा फ़्रांस की वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले राफेल विमानों में दिलचस्पी दिखाई गई और उसकी खरीद के समझौते पर फ़्रांसिसी राष्ट्रपति की इस यात्रा में हस्ताक्षर हो गया। अब कुछ वित्तीय प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद यह विमान भारतीय वायुसेना को प्राप्त हो जाएंगे। इस समझौते के तहत फ़्रांस भारत को ३६ राफेल विमान सौंपेगा जिसमे कि एक विमान की कीमत लगभग ७० मिलियन है। इस विमान के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद उसकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
  उपर्युक्त बातों से स्पष्ट है कि फ़्रांस के राष्ट्रपति का यह दौरा भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण और लाभकारी रहा। लेकिन इसका यह कत्तई अर्थ नहीं कि भारत ही ज़रूरतमंद है और फ़्रांस को कुछ नहीं मिल रहा बल्कि वस्तुस्थिति तो यह है कि इन समझौतों या सौदों के जरिये भारत को जितना लाभ होगा, उतना या उससे कुछ अधिक ही लाभ फ़्रांस को भी होगा। चूंकि अधिकांश उपर्युक्त समझौते व्यापारिक हैं, इसलिए फ़्रांस से जो चीजें भारत को मिलेंगी और उनके बदले में भारत से मोटी रकम फ़्रांस को प्राप्त होगी। इस नाते ये कहें तो गलत नहीं होगा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में जितनी ज़रुरत भारत को फ़्रांस की है, उससे अधिक ज़रुरत फ़्रांस को भारत की है। इसका कारण यह है कि भारत के पास तो उपर्युक्त व्यापारिक सौदों के लिए फ़्रांस के अतिरिक्त भी रूस, अमेरिका, जापान आदि कई विकल्प मौजूद हैं और भारत कमोबेश इनसे व्यापारिक समझौते किया हुआ भी है, लेकिन फ़्रांस को भारत जैसा बाजार और कहीं नहीं मिलेगा। इस बात को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत-फ़्रांस सीईओ सम्मेलन में कही गई इस बात जरिये अच्छे से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘भारत संपूर्ण विश्व समुदाय के लिए उम्मीद और विश्वास का एक स्रोत है। भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है। आपके उत्पादों के लिए हमारे पास श्रम और बाजार है।‘ स्पष्ट होता है कि भारत फ़्रांस आर्थिक दृष्टि से बेहद लाभकारी है। यही कारण है कि फ़्रांसिसी राष्ट्रपति न केवल भारत आए, बल्कि पूरी यात्रा के दौरान उनका व्यवहार भी बेहद गर्मजोशी भरा रहा।
  आर्थिक-व्यापारिक हानि लाभ से इतर फ़्रांस से संबंधों में गर्मजोशी आने से भारत को दुनिया में अपनी स्थिति और मजबूत करने में भी मदद मिलेगी। चूंकि फ़्रांस दुनिया का एक महाशक्तितुल्य राष्ट्र है और पूरे योरोप के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्रसंघ में उसका अत्यंत  प्रभाव है, जिसका दूरगामी लाभ भारत को मिल सकता है। फ़्रांस संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य है तो उसका समर्थन होने पर सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यता की भारत की मांग को भी बल मिलने की पूरी संभावना है। कुल मिलाकर स्पष्ट है कि फ़्रांस और भारत कमोबेश किसी न किसी प्रकार दोनों एक दूसरे के लिए ज़रूरी हैं।

सोमवार, 25 जनवरी 2016

साढ़े छः दशकों में क्या खोया, क्या पाया [दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण और राष्ट्रीय सहारा में प्रकाशित]

  • पीयूष द्विवेदी भारत 

राष्ट्रीय सहारा 
आज हमे गणतंत्र  हुए साढ़े छः दशक से अधिक का समय बीत चुका  हैं  ऐसे में एक स्वतंत्र गणराज्य के गणतंत्रता  दिवस के अवसर पर यह जरूरी है कि उसके आजाद एवं लोकतांत्रिक इतिहास की उपलब्धियों और विफलताओं का मूल्यांकन किया जायआजादी के बाद दर्जनों पंचवर्षीय योजनाओं के साथ बढ़ते हुए अगर हमने बहुत कुछ पाया है तो कई मोर्चों पर हम बुरी तरह असफल भी रहे  हैइसी संदर्भ में अगर हम आजादी के इन साढ़ें छः दशकों में भारत की सफलताओं-विफलताओं के इतिहास पर एक  नजर डालें तो थोड़े असंतुलन के साथ ये दोनों ही चीजें हमें कहीं ना कहीं देखने को मिलती हैंकुछ प्रमुख सफलताओं से बात शुरू करें तो आजादी के बाद हमारी सबसे बड़ी सफलता यही रही कि हमने अविलम्ब एक मजबूत और आदर्श लोकतंत्र की स्थापना की तथा अपने संविधान को भी बड़ी शीघ्रता से आत्मसात कर लियाइस विषय में कहा जा सकता है कि भारतीय जनमानस अपने संविधान से जितना शीघ्र जुड़ा, उतना गहरा और जल्दी में हुआ जुडाव  बहुत कम देशों में देखने को मिला हैउदाहरण के तौर पर ऐसे देशों की कोई कमी नहीं है जहाँ अकसर एक नया संविधान बनता और जनता द्वारा खारिज होता हैहमारी दूसरी महत्वपूर्ण सफलता है कि आजादी के बाद चार-चार युद्धों तथा तमाम अन्य राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं को झेलने के बावजूद हमने सिर्फ उनसे अपनी मातृभूमि को सुरक्षित रखा, बल्कि कभी तेज तो कभी धीमी गति से ही सही निरंतर प्रगतिशील भी रहेइसके लिए पहला श्रेय जाता है देश की ढाल बनकर सीमा पर खड़े हमारे उन बहादुर जवानों को जिनके भरोसे देश दुश्मनों के हर षडयंत्र से निर्भय होकर प्रगति की ओर उन्मुख रहता हैआजादी के बाद की एक और बड़ी उपलब्धि पर नजर डालें तो विश्व समुदाय में पूर्व की अपेक्षा आज हर क्षेत्र में भारत ने अपनी एक विशेष साख कायम की हैफिर चाहें वो आर्थिक क्षेत्र हो या सामाजिक, कला हो या विज्ञान, खेल-कूद हो या शिक्षा-दीक्षा, इन सब में तथा और भी बहुत सारे क्षेत्रों में अब समूची दुनिया में भारत का झंडा लहराने लगा हैस्थिति ये है कि जिन मुल्कों के भरोसे कभी भारत की अर्थव्यवस्था चलती थी, आज वो मुल्क भारत के साथ व्यापार बढ़ाने के लिए इच्छुक हैंकुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि आज भारत भले ही विकसित राष्ट्र हो, पर वो  एक सक्षम और समर्थ राष्ट्र अवश्य बन चुका है   
दैनिक जागरण 
  हालाकि उपलब्धियों के फेहरिश्त की गुमान में हम अपनी तमाम खामियों से मुह नहीं मोड़ सकतेउन तमाम प्रमुख बिंदुओं जिनपर आजादी के बाद से ही भारत काफी हद तक विफल रहा है, पर भी विचार करना जरूरी हैवर्तमान में अगर देखा जाय तो भारत भ्रष्टाचार, महंगाई, गरीबी, स्वास्थ्य सहित कई आंतरिक समस्याओं का समाधान खोज पाने में अभी तक नाकाम रहा है  आंकड़ों की माने तो भ्रष्टाचार के मामले में भारत धीरे-धीरे दुनिया के महाभ्रष्ट देशों की सूची में शुमार होने की तरफ बढ़ रहा हैआजादी के बाद से ही भारत में भ्रष्टाचार की समस्या बहुत छोटे रूप में धीरे-धीरे पनपने लगी थी जो कि आज अपने चरम तक पहुँच चुकी हैभारत की विफलता के कई अन्य  बिंदु भी इस भ्रष्टाचार से ही जुड़े हुए हैं  भ्रष्टाचार ही वो  कारण है जिससे कि आज भारतीय राजनीति का नैतिक अवमूल्यन अपने चरम पर पहुँच चुका हैआज भ्रष्टाचार के कीचड़ में लगभग पूरा राजनीतिक महकमा आकंठ डूब चुका हैऐसे नेता गिने-चुने हैं जिनपर भ्रष्टाचार का कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष आरोप होअपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सियासी  आकाओं द्वारा हर स्तर पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के कारण आज लोक और तंत्र के बीच अविश्वास की एक गहरी खाई सी बन गई हैलोक और तंत्र के बीच की इस खाई ने यह भय पैदा कर दिया है कि कहीं जनता और सत्ता के बीच संघर्ष की स्थिति जायजनता के बीच से लगातार सत्ता-विरोधी आवाजें उठने लगी हैंइस संदर्भ में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि भ्रष्टाचार का ये रोग सबसे अधिक उन्हीको लगा है जिनके ऊपर इसके निदान का दायित्व है । हालांकि विगत लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनमानस ने अपना भरोसा नरेंद्र मोदी पर दिखाया और उनके शासन के लगभग दो वर्षों में कमोबेश वो भरोसा कायम भी रखा है, उससे कहीं न कहीं आशा जगती है कि बेहतर नेतृत्व मिले तो लोक और तंत्र के बीच का अविश्वास मिट सकता है । वैसे  आतंरिक सुरक्षा के मसले पर भी भारत काफी हद तक विफल ही नज़र आता  हैइस स्तर पर भारत की विफलता का सर्वश्रेष्ठ परिचायक भारतीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिरदर्द बन चुके नक्सली हैंइससे कत्तई इंकार नही किया जा सकता कि नक्सलियों के उदय के शुरुआती दौर में तत्कालीन सरकारों  द्वारा उनके प्रति उदारवादी रुख अपनाने के कारण ही आज वो इतने ताकतवर हो चुके हैं कि हमारे विशेष पुलिस बलों के लिए भी उन्हें रोकना आसान नही पड़ रहा हैइन सबके बाद जिस बिंदु पर हम सर्वाधिक विफल हुए हैं वो है सांस्कृतिक संरक्षणप्रगतिशीलता के अन्धोत्साह के कारण युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति के प्रति बढ़ते झुकाव तथा संप्रेषण के तमाम तकनीकी माध्यमो के द्वारा गलत तत्वों से जुड़ाव के कारण आज भारतीय संस्कृति पतन की ओर अग्रसर हैआलम ये है कि रिश्तों की मर्यादाओं पर मानसिक विकृति हावी हो रही है जोकि निश्चित ही बड़ी चिंता का विषय है । इसका उदाहरण अभी हाल ही में पोर्न बैन पर देश के लोगों द्वारा जताए गए विरोध में देखा जा सकता है । इस विषय में समझ आने वाली बात ये है कि जिस भारतीय संस्कृति की समूचे विश्व में सराहना होती है, उसे अपने ही लोग कैसे और क्यों भूलते जा रहे हैं ?
  बहरहाल, उपर्युक्त सभी सफलताओं-विफलताओं के बावजूद संतोष की बात ये है कि जैसे-तैसे ही सही, हमने अपनी आजादी को सिर्फ सुरक्षित रखा है बल्कि अपने लोकतंत्र को स्थिर रखते हुए विश्व बिरादरी में ससम्मान प्रतिष्ठित भी हुए हैंहाँ, अब जरूरत इस बात की है कि हमारे सियासी हुक्मरान हमारी आजादी गणतंत्र के इतिहास का पुनरावलोकन करते हुए अपने चरित्र को भी उस दौर के नेताओं सा बनाने का प्रयास करेंअगर वो उस दौर के नेताओं का आंशिक चरित्र भी अपने में ला पाते हैं, तो तय मानिए कि देश अब की तुलना में दुगनी-तिगुनी रफ़्तार से प्रगतिशीलता को प्राप्त होगासाथ ही, सही मायने में यही हमारे उन वीर सपूतों, जिनके कारण आज ये आजादी और लोकतंत्र है, के लिए सच्ची श्रद्धांजली भी होगी